कटनी : पीएम श्री योजना के अन्तर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय कटनी में छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु विगत महीनों से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें प्रशिक्षिका श्रद्धा द्विवेदी ने छात्राओं को आत्म सुरक्षा हेतु कराटे का प्रशिक्षण दिया।इस कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्राओं की आत्म सुरक्षा हेतु कराटे के प्रशिक्षण के अलावा लाठी का भी प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का रविवार 9 मार्च को समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें छात्राओं ने अपने प्रशिक्षण में प्राप्त कौशल का प्रदर्शन किया। प्रशिक्षण कार्यकम पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा के प्राचार्य श्री आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रभारी ज्योति सिंह एवं विद्यालय के समस्त स्टॉफ सहयोग से संपन्न हुआ। इस समापन में कराटे के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी प्रमोद विश्वकर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा में आत्मरक्षा हेतु छात्राओं को दिए गए कराटे प्रशिक्षण का समापन

Leave a Reply