सिवनी। नवागत कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा सोमवार 4 मई को सिवनी नगरीय क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया गया। उन्होंने नगरीय क्षेत्र के मुख्य बाजारों एवं मार्गों का निरीक्षण कर लॉक डाउन से रियायतों उपरांत व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन तथा सोशल डिस्टेंसिंग एवं सुरक्षा उपायों के परिपालन गतिविधियों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश मैदानी अमले को दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को अनुमति प्राप्त दुकानों के अतिरिक्त अन्य दुकानों के खुले होने पर सख्त कार्यवाही करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे, एसडीओपी सुश्री पारूल शर्मा, तहसीलदार प्रभात मिश्रा उपस्थित थे।
नवागत कलेक्टर के साथ एसपी द्वारा नगरीय क्षेत्र का निरीक्षण

Leave a Reply