Advertisement

खिलाड़ियों ने अपने दिमागी दाव पेच से शह और मात का खेल खेला

खरगोन : किसी ने अपने प्यादे से चाल चली तो किसी ने अपने घोड़े को ढाई घर दौड़ाया, किसी के ऊट ने तिरछी चाल चली तो, किसी का हाथी सीधे चल रहा था तो, किसी अपने वजीर को ही सबसे आगे खड़ा कर दिया। सभी का एक ही उद्देश्य था अपने राजा की रक्षा करते हुए सामने वाले को मात देना।      

    अवसर था शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का, जिसमें जिले भर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 250 खिलाड़ियों ने दिमागी कसरत के खेल शतरंज में सहभागिता की। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार कानूडे एवं प्राचार्य महर्षि विद्या मंदिर श्रीमती रेणु राय की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के खेल शिक्षक उपस्थित थे।  

        खिलाड़ियों को मार्गदर्शन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार कानूडे ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में सहभागिता अत्यंत आवश्यक हे जो विद्यार्थी जीवन में खेलों में सहभागिता करते हैं उनका शारीरिक और मानसिक विकास तेजी से होता है। अपने शतरंज खेल को चुना जो यह बताता है कि आपकी बुद्धि प्रखर है। आज आप जिला स्तर पर खेल रहे हैं जो खिलाड़ी यहां से चयनित होंगे वे संभाग स्तर पर जाएंगे, लेकिन आपको अपना लक्ष्य राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर का निर्धारित करना चाहिए। इसलिए आप रोजाना पढ़ाई के साथ शतरंज खेल का भी अभ्यास करें। प्राचार्य श्रीमती रेणु राय ने भी विद्यार्थियों को खेलों में सहभागिता के लिए प्रेरित किया।    

    प्रतियोगिता में खरगोन, कसरावद, मंडलेश्वर, सनावद, बड़वाह आदि स्थानों 24 शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के अंदर 14 अंदर 17 अंदर-19 ए वर्ग में 250 बालक, बालिकाओं  ने सहभागिता  चयनित खिलाड़ी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्रीडा निरीक्षक हबीब बेग मिर्जा, शतरंज विशेषज्ञ एडवोकेट महेश चौरे, एडवोकेट सागर सोनी, ईश्वर चंदेल तथा जबर सिंह मंडलोई, महर्षि विद्या मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र बर्वे, खेल प्रशिक्षक केआर वर्मा, जितेंद्र हिरवे, प्रवीण वाघ, ऋतिक बिल्लौरे, सावन रघुवंशी, अखिलेश शुक्ला, हाशिम खान, अखिलेश मालवीय, अमजद खान, जयश्री सेठानी, श्याम बोदरिया, नितिन जैन, रविंद्र मिश्रा राजेंद्र चौहान, अनिल पांडे, मुकेश वर्मा, आकाश चौहान, विशाल भालसे आदि उपस्थित रहे। शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन प्रणय कुमार गौतम ने किया एवं आभार महर्षि विद्या मंदिर के खेल शिक्षक प्रवीण वाघ ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *