इन्दौर : देशभर में स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले इंदौर नगर निगम के मॉडल को देखने आज महाराष्ट्र सरकार की पर्यावरण मंत्री सुश्री पंकजा मुंडे इंदौर के दौरे पर आईं। इस अवसर पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा मंत्री जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात होटल मेरियट में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर नगर निगम द्वारा किए गए नवाचारों, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रणाली एवं संपूर्ण स्वच्छता मॉडल पर विस्तृत प्रजेंटेशन के माध्यम से मंत्री जी को अवगत कराया गया। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा इंदौर की स्वच्छता यात्रा , जीरो वेस्ट सिटी के प्रयास, प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन, सीएनडी वेस्ट प्रोसेसिंग, बायो सीएनजी उत्पादन, तथा जन भागीदारी से किए गए नवाचारों की संपूर्ण जानकारी दी गई।
इसी क्रम में मंत्री सुश्री पंकजा मुंडे जी द्वारा कबीटखेड़ी स्थित 245 एमएलडी एसटीपी प्लांट, स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित बायो सीएनजी प्लांट, नेफ्रा प्लांट, सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट तथा स्वच्छता परी का भी स्थलीय निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त श्री शिवम वर्मा, जलकार्य प्रभारी श्री अभिषेक शर्मा, अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया, उपयंत्री श्री सौरभ माहेश्वरी, श्री आकाश व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
निरीक्षण के पश्चात महाराष्ट्र सरकार की पर्यावरण मंत्री सुश्री पंकजा मुंडे ने इंदौर नगर निगम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हम महाराष्ट्र में भी स्वच्छता के लिए कार्य कर रहे हैं, लेकिन इंदौर जैसी गति और सशक्त क्रियान्वयन कहीं नहीं देखा। इंदौर ने वाकई में स्वच्छता के क्षेत्र में एक मजबूत मिसाल कायम की है। इंदौर का मॉडल बहुत ही प्रभावशाली है और इसे महाराष्ट्र में भी लागू करने के लिए हमारी सरकार द्वारा एक अध्ययन दल बहुत जल्द इंदौर भेजा जाएगा, जो यहां के कार्यों का गहन अध्ययन करेगा और इस मॉडल को अपनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।
Leave a Reply