उज्जैन : उज्जैन स्मार्ट सिटी एवं नगर पालिका निगम के द्वारा बुधवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय से टावर चौक तक तिरंगा साइकल रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान सोसाईटी ऑफ ग्लोबल साईकल का भी विशेष सहयोग रहा। इसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाए,अपने हाथों में तिरंगा लेकर साईकल रैली में शामिल हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ देश भक्ति गीतो की प्रस्तुति से हुआ। कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को यूएमसी ऐप के माध्यम से सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गए। साइकल रैली मेला कार्यालय से प्रारंभ होकर टॉवर चौक होते हुए पुनः मेला कार्यालय पर संपन्न हुई।कार्यक्रम में सीईओ स्मार्ट सिटी श्री संदीप शिवा, श्री सचिन जैन ,सोसाइटी ऑफ ग्लोबल साइकिल के अध्यक्ष श्री उत्कर्ष सिंह सेंगर, श्री प्रवीण गौतम,श्री यश प्रजापत , श्री तुषार पिल्लेवार, श्री शिव केवट , श्री अभिषेक तिवारी, हॉकी के खिलाड़ी तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं सम्मिलित थे।
नगर पालिका निगम और उज्जैन स्मार्ट सिटी के द्वारा तिरंगा साइकिल रैली आयोजित की गई

Leave a Reply