खरगोन : माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा खरगोन जिले के भीकनगांव में जन अभियान की ब्लाक इकाई द्वारा सीएमसीएलडीपी विद्यार्थियों, प्रसफुटन समितियां एवं नवांकुर समितियों के सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए स्वयं मिट्टी से गणेश जी की प्रतिमाएँ बनाने का प्रशिक्षण जनपद सभाग्रह में दिया गया। यह प्राशिक्षण लोकेश मालवीय द्वारा लोगो को माटी के गणेश प्रतिमा बना कर भी दिखाई गई। मालवीय ने बताया कि विगत 10 वर्षों से माटी के गणेश प्रतिमाएँ बना रहे और अन्य लोगो को भी पर्यावरण संरक्षण में माटी के गणेश की प्रतिमा बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
माटी गणेश, सिद्ध गणेश प्रतिमाए बनाने का दिया प्रशिक्षण
















Leave a Reply