इन्दौर : सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शासकीय होलकर महाविद्यालय में किया गया । इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में डीसीपी क्राइम श्री राजेश त्रिपाठी मौजूद थे।
कार्यशाला में प्राचार्य डॉ. अनामिका जैन भी विशेष रूप से मौजूद थीं। कार्यक्रम में श्री राजेश त्रिपाठी, सुश्री प्रियंवदा अजरिया एवं सुश्री ज्योति कुशवाहा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को नशे की रोकथाम के संबंध में शपथ भी दिलाई।
Leave a Reply