सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में जिला प्रशासन ने रविवार को कोरोना नियंत्रण की दिशा में कठोर कार्यवाही करते हुए कई लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है और एक स्वच्छता निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे द्वारा विभिन्न चौराहों पर चेकिंग लगाकर जो व्यक्ति पैदल दोपहिया चार पहिया वाहनों पर घूम रहे थे उनके चालान काटे गए। तीन मढिया से एक डॉक्टर अपनी पत्नी के साथ बगैर मास्क लगाए घूम रहे थे। तो उनको रोककर बगैर मास्क लगाने की समझाइश दी गई। जब इन्होंने बहस करना शुरू कर दी तो चालान करने की हिदायत दी गई।
pradeshkidhadkan.com
















Leave a Reply