कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने सोंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

अलीराजपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता ने कोराना वायरस के मद्देनजर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंडवा पर बनाए गए कॉल सेन्टर, आइसोलेशन वार्ड, क्वारेन्टाइन वार्ड, फ्लू ओपीडी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल में ओपीडी में आने वाले मरीजों, दवाओं की उपलब्धता की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि क्षेत्र के प्रवेश मार्गो से आने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच के साथ उन्हें आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराया जाए। मैदानी अमला उक्त व्यक्तियों तक पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की नियमित मॉनिटरिंग करें। सोंडवा क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने छकतला जांच चौकी का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। छकतला में उन्होंने लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम मधुपल्लवी, छकतला, लोढनी, अचपई का औचक निरीक्षण करते हुए उक्त स्थानों पर मैदानी स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं सहित अन्य मैदानी अमले की हौसला अफजाई करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रयासों को कडी मेहनत के साथ करने तथा ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सुरक्षा संबंधित दिशा निर्देशों सोशल डिस्टेंन्सींग सहित हाथों की साबुन से बार बार सफाई करने की जानकारी पहुंचानें की बात की। इस अवसर पर एसडीएम सोंडवा सुश्री किरण अंजना, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश ढोके, बीएमओ डॉ. नरेन्द्र भयडिया, डॉ. रायकवार, सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *