बालमन नाट्य समारोह में नाटक बड़े भाई साहब का मंचन

भोपाल। सघन सोसायटी फॉर कल्चरल एवं वेलफेयर भोपाल द्वारा तीन दिवसीय बालमन नाट्य समारोह मे प्रथम दिवस 20 अगस्त 2020 सघन रंग समूह के फेसबुक में लाइव प्रदर्शन मुंशी प्रेमचन्द्र लिखित नाटक बडे भाई साहब विपुल सिंह के निर्देशन में मण्डप सांस्कृतिक शिक्षा कला केन्द्र के बाल कलाकारों द्वारा प्रदर्शित किया गया। नाटक एक महीने की बाल नाट्य कार्यशाला के दौरान तैयार किया गया था। नाटक में बड़े भाई साहब मध्यम वर्गीय परिवार के दो भाइयों की कहानी है। गांव में स्कूल के अभाव के कारण शहर में पढ़ाई के लिए आए हैं। छात्रावास में रहते हैं पूरी कहानी छात्रावास के आसपास ही घटित होती है। प्रेमचंद अपनी कहानी के माध्यम से मैकाले शिक्षा पद्धति के ऊपर व्यंग्य करते है जिसमें शिक्षक चाहते हैं कि लड़के अक्षर-अक्षर रट डालें। इसी रटंत का नाम शिक्षा रख छोड़ा है। कहानी में बड़े भाई हमेशा पढ़ते रहते हैं। उधर छोटा भाई खेलकूद व शरारत में मस्त रहता है, पढ़ता है, मगर इतना कि रोज का गृह कार्य पूर्ण हो जाए। इस नाटक का दूसरा पहलू है जहाँ भाइयों के प्रेम और रिश्ते के ताने बाने को दिखाता है, अनुशासन के साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित करता है। नाटक में राजवीर तिवारी, रत्नेश गोस्वामी, सृष्टि तिवार, आराध्या सिंह, सौरव, अरुणोदय ने सराहनीय अभिनय किया।

मंच परे – राजमणि तिवारी, दीक्षा गोस्वामी, प्रदीप तिवारी का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *