सीहोर । बेटी की शादी का विचार ही माता-पिता के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच देता है। लेकिन मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ने माता-पिता की इस चिंता को हर लिया है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारो के लिए वरदान साबित हुई मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से अनेक परिवारों ने अपनी बेटियों की शादी पूरे हर्षोल्लास से की है। लाड़कुई के ग्राम झाली निवासी श्री महेश बाकरिया ऐसे ही पिता है, जिन्होंने अपनी बेटी की शादी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत की है।
महेश ने बताया कि वे एक कृषक है। उनके पास 02 एकड़ खेती है। महेश अपने परिवार का पालन पोषण अपनी निजी जमीन पर खेती करके ही करते है। महेश बताते है कि आय को कोई अन्य साधन नही होने के कारण उन्हें अपनी बेटी छाया की शादी करने की चिंता हर वक्त लगी रहती थी। महेश को जब पता चला कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना पुन: शुरू हो रही है और प्रथम विवाह सम्मेलन का आयोजन नसरूल्लागंज में ही हो रहा है, तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा। महेश बताते है कि मैंने अपनी बेटी की शादी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गत दिनो नसरूल्लागंज में आयोजित विवाह सम्मेलन में की। मेरी बेटी की शादी इतनी धूमधाम से होगी, यह मैंने सोचा नही था। इस योजना से मिली मदद के लिए महेश ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।
Leave a Reply