खरगोन : पिछले दिनो विकासखंड भीकनगांव में कैच द रैन फेस 3.0 अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र खरगोन द्वारा कैच द रेन पर ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान जल बचाव व जल का महत्व बताते हुए जल शक्ती पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। यह आयोजन जिला युवा अधिकारी पूनम कुमारी के निर्देश पर विकासखंड भीकनगांव की स्वयंसेविका सपना करझरे के नेत्रत्व मे किया गया।इस अवसर पर युवा मंडल और महिला मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply