बाल विवाह पर रोक एवं जागरूकता हेतु आनलाईन मीट आयोजित

खंडवा।(निर्मल मंगवानी) विश्व संभ्रांत समाज अच्छे लोग, अच्छी सोच, अच्छे कार्य के 40 सूत्रीय उद्देश्यों को पूरा कर नवम राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने एवं बाल विवाह पर रोक की जागरूकता हेतु आनलाईन मीट संस्थापक विश्व रत्न पंडित शीतला प्रसाद त्रिपाठी के विशेष आतिथ्य में सफलतापूर्ण संपन्न हुई। सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थित सदस्यों ने डॉ. श्रीमती आनन्द ज्योति पाठक जी के वाचक स्वर के साथ श्री त्रिपाठी जी के स्वस्थ होने पर अपने स्वर में ईश्वर को धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया। पश्चात रामसुंदर मिश्र संयोजक एवं संचालन करते हुए सुनील चौरे उपमन्यु ने कार्यक्रम के बारे में सभी को जानकारी दी एवं बताया कि सन् 2025 में राष्ट्रीय सम्मेलन अयोध्या में एवं प्रादेशिक सम्मेलन अक्टूबर में भोपाल में होना सुनिश्चित है जिसमें देश भर के सभ्रांत समाज के लोग उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में विश्व संभ्रांत समाज के संरक्षक विश्व रत्न डॉ. अनिल गौर कार्यवाहक विश्व अध्यक्ष, विश्व रत्न डॉ. श्रीमती आनन्द ज्योति पाठक, विश्व महासचिव संभ्रांत भूषण गणेश प्रसाद पांडे, विश्व सचिव संभ्रांत भूषण शिव प्रसाद द्विवेदी, विश्व सचिव संभ्रांत रत्न डॉ. एचपी तिवारी, विश्व संयुक्त सचिव संभ्रांत आचार्य गणेश प्रसाद प्यासा, तारकेश्वर चौरे, भूपेंद्र सिंग मौर्य, शुभम देवड़ा आनन्द, दीपेंद्र ठाकुर, रामजी, राजेन्द्र कुमार पटेल, अशोक कुमार रावत, सुरेंद्र कुमार शुक्ला, नितिन बिवाल, देवेंद्र जैन, सुभाष गुप्ता निर्मल मंगवानी एवं सत्यनारायण चौहान आदि शख्शियत ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के संयोजक राम सुन्दर मिश्रा एवं संचालक सुनील चौरे उपमन्यु ने भी परमात्मा का धन्यवाद करते हुए त्रिपाठी के जीवन पर प्रकाश डाला। अंत में संस्थापक पंडित शीतला प्रसाद त्रिपाठी जी ने प्रसन्नता जाहिर की एवं विश्व सभ्रांत समाज को आगे ले जाने की सभी से अपील की उन्होंने कहा कि मुझे आप सभी से ऊर्जा मिली है निश्चित ही परमात्मा ने आपका धन्यवाद स्वीकार किया है। इस अवसर पर सतीश बरसैय्या अन्य साथी भी जुड़े किन्तु बीच बीच में सर्वर डाउन होने के वजह से अन्य साथी जुड़ नही पाए। कार्यक्रम के अंत में संयोजक रामसुन्दर मिश्रा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित संभ्रांतजनों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *