भोपाल, (आबिद अली)। पिछलें दिनों रविन्द्र भवन सभागार में बॉलीवुड के मशहूर गायक सिंगर कुणाल गांजावाला को किशोर कुमार सम्मान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सम्राट संगीत सेवा साधना समिति के सुनील शुक्रवारे ने आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर खेल एवं कल्याण मंत्री विश्वास सारंग उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन राधिका ने किया। कार्यक्रम में कई गायक कलाकारों ने किशोर कुमार के गाने सुना कर सुर की गंगा बहायी। कुणाल गांजावाला ने किशोर कुमार के रिमझिम गिरे सावन.. ओ मेरे दिल के चेन आदरांजलि दी उसके बाद उन्होंने अपना चर्चित गाना भीगे होंट तेरे और तेरा जिस्म ओढ़ लू सुना कर महफिल लूट ली। इसके अलावा सुनील शुक्रवारे, श्रीजा, अनमोल, अमित वाधवा आदि ने भी गानों की बरसात की।
Leave a Reply