भोपाल।(रंग संस्कृति) शुक्रवार को राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित सेवानिवृत पुलिस प्रासिक्यूटर एवं रमल ज्योतिष के ज्ञाता साहित्यकार सुखदेव राव चौरे का 97 वे वर्ष की आयु में निधन हो गया। श्री चौरे के सुपुत्र डॉ अशोक चौरे ने बताया कि पिताजी उम्र के इस पड़ाव में भी संस्कृत पाठशालाओं में रमल ज्योतिष की क्लास लेने नियमित रूप से पहुंचते थे।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित जानकारों ने उन्हें रमल ज्योतिष की अंतिम कड़ी बताया। सुभाष नगर विश्राम घाट पर श्री चौरे के अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस की एक टुकड़ी द्वारा सशत्र सलामी दी गई। पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित आलेखों में उन्होंने रमल ज्योतिष के अतिरिक्त न्यायालयों में उनके द्वारा फरियादी के पक्ष में लड़े गए प्रकरणों में अपने अनुभव और विचारों को साझा किया है।उनकी अनेक पुस्तकें भी प्रकाशित हुई हैं।अंतिम समय में वे ‘भूल गया सब कुछ’ शीर्षक के अंतर्गत रंग संस्कृति पब्लिकेशन से प्रकाशित होने वाली पुस्तक पर कार्य कर रहे थे।
Leave a Reply