शिविरों के माध्यम से किया जा रहा है लोगों की समस्याओं का समाधान

ग्वालियर : आम जन की राजस्व एवं अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के लिये जिले में तहसील एवं ग्राम स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को जिले की जनपद पंचायत भितरवार की ग्राम पंचायत सहारन व आदमपुर में शिविर लगाए गए। साथ ही आंतरी, सूखापठा, जनकपुर, घाटीगाँव व मुरार क्षेत्र में शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं का निराकरण किया गया। 

शिविर में राजस्व संबंधी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया गया तो कुछ अन्य समस्याओं के निराकरण की रूपरेखा तय की गई। शिविरों के माध्यम से खासतौर पर ई-केवायसी, फॉर्मर आईडी, सीमांकन, बटवारा, अभिलेख दुरुस्ती एवं स्वामित्व योजना इत्यादि से संबंधित समस्यायें हल की गईं। इसके अलावा पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवायसी, भू-लेख रिकॉर्ड की आधार से लिंकिंग एवं बैंक खाते से आधार लिंक कराकर डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) का काम भी इस दौरान किया गया। साथ ही नामांतरण, बटवारा व सीमांकन प्रकरणों के निराकरण की रूपरेखा तय की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *