Advertisement

साँची विश्वविद्यालय में हुआ ध्वजारोहण

भोपाल। साँची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को ध्वजारोहण किया गया। विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलगुरु, कुलसचिव, अधिष्ठाता व अंग्रेज़ी भाषा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. नवीन कुमार मेहता ने तिरंगा फहराया। प्रो. मेहता ने कहा कि यदि हम अपने कार्यस्थल पर पूरी ईमानदारी और संस्था के प्रति निष्ठा से कार्य करेंगे तो इससे न सिर्फ संस्थान सशक्त होगा बल्कि राष्ट्र सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि संस्थान को राष्ट्र मान कर कार्य करें, देश अपने आप ही विकसित हो जाएगा। कुलसचिव ने कहा कि भारत का मूल ‘सर्वे भवन्तु सुखिन:’ में है जिसका अर्थ है सभी सुखी हों, लाभ सब तक समान रूप से पहुंचे…..पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक।

प्रो. मेहता ने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति( चांसलर) प्रो. यज्ञेश्वर शास्त्री व कुलगुरु प्रो. वैद्यनाथ लाभ का शुभकामना संदेश सुनाया। कुलाधिपति प्रो. शास्त्री ने संदेश दिया कि भारत सशक्त है, सुरक्षित है और इसके सशक्त होने का प्रमाण है कि हमारी संस्कृति और मूल्यों के कारण सभी भारतवासी एक सूत्र में बंधे हुए हैं।

प्रो. नवीन मेहता ने उपस्थित सभी प्राध्यापकों, छात्रों, अधिकारियों-कर्मचारियों को कुलाधिपति द्वारा प्रेषित की गई शपथ दिलवाई। इस शपथ में सभी कर्मचारियों ने आह्वान किया कि वो साँची विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र व शोध केंद्र बनाने के हर संभव प्रयास करेंगे।

प्रो. मेहता ने समस्त कर्मचारियों को कुलगुरु प्रो. वैद्यनाथ लाभ का बधाई संदेश दिया। कुलगुरु प्रो. लाभ माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु महोदया के आमंत्रण पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित ऐट होम डिनर में सम्मिलित होने गए थे। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. हरीश चंद्रवंशी ने इस अवसर पर बताया कि संविधान के गठन के समय संविधान सभा में 389 सदस्य थे जिसके अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद थे।

विश्वविद्यालय के योग विभाग की छात्रा ज्योति मीणा ने गीत”ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी” सुनाया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में मंच संचालन बौद्ध अध्ययन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. रमेश रोहित एवं धन्यवाद ज्ञापन वैदिक अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *