भोपालl (आबिदअली) 8 अक्टूबर,बुधवार की शाम को रंग श्रीं लिटिल बेले सभागार में स्ट्रीट फैक्ट कल्चर सोसाइटी द्वारा आयोजित थिएटर फेस्टिवल के अंतर्गत रंगकर्मी वसीम अली द्वारा निर्देशित नाटक ‘लछिया’ का मंचन हुआ l बता दें कि वसीम अली ने रंगमंच की बारीकियां रंग विदूषक संस्था के वरिष्ठ निर्देशक बंशी कोल, उदय शहाने और फरीद बज्मी से सीखी हैं,नाटक में यह झलक लछिया में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है l नाटक के मुख्य पात्र लछिया का किरदार जैकी भावसार ने निभाया. जैकी रंगमंच के अलावा फ़िल्मों में भी सक्रिय है, उन्होंने मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म जोरम मैं काम किया है, जहां जैकी का अभिनय देख मनोज भी उनकी तारीफ करने नहीं चुके हैं l
नाटक का मुख्य पात्र लछिया अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ता है लछिया जो कि समाज के तीसरे वर्ग से आता है उसे इस समाज में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैl लछिया अपने लिए एक माटी का पुतला बनाता है जिसे वह अपना पति मान बैठता है l लेकिन गांव की एक दबंग औरत दिदिया को ये नहीं सुहाता. दिदिया का मुन्शी अक्सर आग में घी डालने का काम करता है l भूमिका को राजेन्द्र सोनी ने बखूबी निभाया l नाटक में मीठी बुंदेली बोली का समावेश है जो नृत्य और संगीत के साथ नाटक का मजा दुगना कर देती है l

Leave a Reply