सीहोर। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ बेटियों को मिलने से लाडली बालिकाओं के भविष्य को लेकर अब उनके माता-पिता चिंतामुक्त है। योजना के तहत बेटियों को समय समय पर उनकी पढ़ाई के लिए तथा बड़े होने पर विवाह के लिए भी राशि प्रदान की जाती है। शासन की इस महत्वपूर्ण योजना से सीहोर शहर के चाणक्यपुरी निवासी श्रीमती दिव्या श्रीवास्तव की बेटी अनन्या भी लाभांवित हुई है। दिव्या बताती है कि मैंने अपनी बेटी का पंजीयन लाडली लक्ष्मी योजना में कराया है, जिससे मुझे अपनी बेटी की शिक्षा एवं विवाह के लिए धनराशि प्रदान की जाएगी। प्रदेश सरकार की यह लाडली लक्ष्मी योजना मेरे जैसी अनेक माताओ को अपने बच्चों के बेहतर भविष्य में मददगार है। दिव्या ने इस योजना को चलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।
लाडली लक्ष्मी योजना ने दिव्या को मिली अपनी बेटी की बेहतर शिक्षा में मदद

Leave a Reply