विदिशा : खसरा मुक्त प्रदेश बनाने के उद्देश्य से राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के परिपालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश तिवारी के निर्देशन में जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में शनिवार को खसरा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करैयाखेड़ा में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा एवं डॉ आशा देशमुख के समन्वय से आयोजित किया गया जिसमे एक जन जागरूकता रैली निकाली गई। खसरा रोग क्या है और ये कैसे फैलता है, इसके क्या लक्षण हैं से अवगत कराते हुए बताया की यह एक तीव्र गति से फैलने बाला संक्रामक रोग है। इसमें त्वचा पर लाल दाने निकल आते हैं। आंखे लाल, सर्दी जुकाम जैसे लक्षण दिखाई देते है अगर समय पर रोकथाम नही की गई तो मृत्यु भी हो सकती है इसके कारण बच्चों न्यूमोनिया, डायरिया, कुपोषण, अनीमिया होने का प्रबल खतरा रहता है। जिसके कारण बच्चों में मृत्यु की संभावना रहती है।इसके बचाओ हेतु बच्चों को इसके दो टीके पहला 9 से 12 माह की उम्र एवं दूसरा 16 से 24 माह की आयु में दिया जाता है।
Leave a Reply