कृष्ण लाल विश्वकर्मा, महेश्वर
माता अहिल्या को समर्पित 31वें निर्माण उत्सव का शुभारंभ 15 नवंबर को किया गया, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार मेव, भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम पटेल, जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा तथा एसपी धर्मराज मीणा की उपस्थिति में मां नर्मदा की भव्य आरती उज्जैन के कला मंडल द्वारा की गई तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती का दीप प्रज्वलित करने एवं अतिथियों का स्वागत करने के बाद हुई । कार्यक्रम के प्रारंभ में पार्श्व एवं फिल्मी गायक सुदेश भोसले ने गणपति बप्पा मोरिया तथा भगवान श्री राम के गीत गाते हुए समा बांधा । सुदेश भोसले ने लगभग 3 घंटे के कार्यक्रम में राजेश खन्ना ,अमिताभ बच्चन तथा शशि कपूर पर फिल्माए गए एक से बढ़कर एक सुप्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुति दशकों के बीच जाकर दी महेश्वर की संगीत प्रेमी जनता ने सुदेश भोसले की प्रस्तुतियों के दौरान जोरदार तालिया की गडगडाहट स्वागत किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रदेश की विभिन्न लोक संस्कृतियों के कलाकारों ने अपनी कला प्रस्तुति दी जिसके तहत निमाड़ की लोकप्रिय गायिका मनीष शास्त्री एवं उनके समूह द्वारा निमाड़ी गीतों की प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात खंडवा से साधना उपाध्याय के ग्रुप द्वारा गणगौर गीतों की प्रस्तुति हुई उड़ीसा के कलाकारों ने गोटी पुआ, डिंडोरी के कलाकारों ने आदिवासी जनजाति लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जबकि पंजाब के कलाकारों ने भंगड़ा तथा गिद्दा नृत्य की शानदार लुभावनी प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के तीसरे दिन लोक बोली निमाड़ी के कवियों के साथ ही राष्ट्रीय कवियों ने भी कविता पाठ करते हुए खूब दांत बटोरी ।समापन अवसर पर नौका सजा, रंगोली, मेहंदी, कबड्डी महिला- पुरुष, तथा कुश्ती महिला -पुरुष के विजेता प्रतियोगियों को अतिथि विक्रम पटेल जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा तथा एसपी खरगोन के साथ अन्य अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम के दूसरे और अंतिम चरण में निमाड़ के लोक कवियों ने अपनी बोली के माध्यम से निमाड़ की विशेषताओं का चित्रण किया वहीं विजय जोशी सीतांशु ने गांव में हुए परिवर्तन को लेकर अपनी भावना व्यक्त की निमाड़ एवं महेश्वर के लोकप्रिय कवि हरीश दुबे ने मां नर्मदा को समर्पित धन्य धन्य योग निर्माण चेहरे कविता पढ़ते हुए तालिया की बटोरी। खंडवा के वरिष्ठ लेखक श्रीराम परिहार , जगदीश जोशीला, विष्णु फागना मंडलेश्वर, मधुबनी बिहार के ख्याति प्राप्त कवि शंभू शिखर ,मुकेश मोलवा इंदौर नहीं कविता पाठ करते हुए मंच को चाय प्रदान की । कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर विधायक राजकुमार मेव ने संबोधित करते हुए कहा कि निमाड़ उत्सव के आयोजन को लेकर विपक्ष के लोग कई सवाल उठाते थे लेकिन निमाड़ उत्सव का आयोजन लोक कलाओं की परंपरा और मयार्दाओं के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कराया है यह हमारी उपलब्धि है ।जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि महेश्वर के विकास को लेकर मध्य प्रदेश शासन पूरी तरह से गंभीर है जिसके चलते शीघ्र ही महेश्वर में अहिल्या लोक कि भी शुरूआत की जाएगी।
Leave a Reply