एक्टर टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर हर दिन कोई ना कोई अपडेट सामने आ रहा है. इस फिल्म में संजय दत्त और सोनम बाजवा की एंट्री पहले ही हो चुकी हैं, जिसके बाद अब एक और एक्ट्रेस का नाम सामने आया है. मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतक देश का नाम रौशन करने वालीं हरनाज संधू अब फिल्म ‘बागी 4’ के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी, इसकी जानकारी उन्होंने खुद फैंस के साथ शेयर किया है.
हरनाज संधू की ‘बागी 4’ में एंट्री
सुष्मिता सेन के बाद मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर पहनने वाली हरनाज संधू अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में फेमस हैं. वहीं अब वो बतौर एक्ट्रेस अपनी शुरुआत के लिए तैयार हैं, वो नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की फिल्म बागी 4 में बतौर हीरोइन एंट्री लेने वाली हैं. यह गुड न्यूज देते हुए हरनाज संधू ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फिल्म की स्क्रिप्ट की फोटो शेयर की है, जिसमें उनका नाम लिखा हुआ है.
12 दिसंबर का दिन क्यों है खास
बता दें कि हरनाज संधू ने स्क्रिप्ट की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ’12 दिसंबर हमेशा मेरे दिल में एक खास स्थान रखेगा. आज, मैं अपनी पहली फिल्म ‘बागी 4′ के साथ एक नए चैप्टर में कदम रखने जा रही हूं. ठीक तीन साल पहले इस महत्वपूर्ण दिन पर मुझे मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था और अब मैं एक नई सफर पर निकल रही हूं.’
कब रिलीज होगी बागी 4
बागी 4 में टाइगर श्रॉफ का इस बार नेक्सट लेवल एक्शन देखने को मिलने वाला है, जो उनके पोस्टर से ही साफ हो गया है. इस फिल्म में दो हीरोइनों की एंट्री हुई है और अब देखना दिलचस्प होगा कि हरनाज संधू और सोनम बाजवा में से किसके साथ रोमांस करते दिखाई देंगे. इसके साथ ही मूवी में संजय दत्त खतरनाक विलेन बने दिखाई देंगे. यह फिल्म अगले साल 2025 को 5 सिंतबर के दिन रिलीज होगी.
साभार – lalluram.com
Leave a Reply