रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की वालीबाल टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 3-2 से जीती

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की पुरुष वालीबाल टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन टूर्नामेंट में भाग लेने नांदेड पहुंच गई है। टीम का आज पहला मैच राज ऋषि भरथरी मत्स्य यूनिवर्सिटी, अलवर, राजस्थान के साथ था। आरएनटीयू की टीम ने यह मुकाबला 3-2 से जीतकर आरएनटीयू ने अपने नाम किया। यह टूर्नामेंट स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाडा विद्यापीठ, नांदेड, महाराष्ट्र में 14 से 18 दिसंबर 2024 तक आयोजित हो रहा है।

टीम में बतौर कप्तान सुमेश मिश्रा पीजी डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, रितिक सिंह बीएससी सीएस तृतीय वर्ष, सत्य प्रकाश सिंह बीबीए तृतीय वर्ष, हिमांश नगर बीबीए तृतीय वर्ष, अब्दुल कामरान पीजी डिप्लोमा इन योगा, अभय पटेल पीजी डिप्लोमा इन योगा, जगन बसरे बीपीइएस प्रथम वर्ष, अंकित बरथरे पीजी डिप्लोमा इन योगा, निकलेस राजपूत बीकॉम प्रथम वर्ष,  आयुष मेशकर पीजी डिप्लोमा इन योगा, राहुल रघुवंशी बीपीएड द्वितीय वर्ष और आर्यन कुमार बीबीए तृतीय वर्ष शामिल रहे।

खिलाड़ियों को प्रतिभागिता हेतु विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ अदिती चतुर्वेदी वत्स, कुलसचिव डॉ विजय सिंह और रायसेन जिले के जिला खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी ने शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *