रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन

भोपाल। रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के विधि विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय संसद की तर्ज पर एक पूरे सत्र का मंचन भोपाल की विभिन्न संस्थाओं से आई टीमों ने किया। युवा संसद का उद्घाटन नर्मदापुरम, नरसिंह पुर, उदयपुरा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि युवा संसद में युवा स्वस्थ चर्चा करते हैं यह देखकर मेरा मन भारत के बेहतर भविष्य को लेकर आश्वस्त है। परंतु युवाओं को चाहिए कि यदि वो सच में देश की राजनीति में आगे आना चाहते हैं तो अच्छे नेता बनने से पहले अच्छे इंसान बनें। युवा राजनीति में कदम रखते समय स्वामी विवेकानंद, सुभाषचंद्र बोस जैसे महापुरुषों की गौरवशाली परंपरा को याद रखें। वहीं कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ संजीव कुमार गुप्ता व कुलसचिव डॉ संगीता जौहरी ने भी प्रतिभागी युवाओं को संबोधित किया।

युवा संसद के दौरान प्रश्न काल में विपक्षी सांसदों ने महिला सुरक्षा, जेंडर न्यूट्रल लॉ, नदी जोड़ो परियोजना के पर्यावरणीय प्रभावों, मेरिटल रेप, महंगाई तथा बेरोजगारी जैसे समसामयिक मुद्दों पर सवाल पूछकर सरकार को घेरा। वहीं सत्ता पक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री व अन्य मंत्रियों ने विकसित भारत संकल्पना 2023, एक देश एक चुनाव, जनजातियों के उत्थान, किसान सम्मान निधि जैसी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं व कार्यों के बारे में बताते हुए विपक्ष को चुप कराया।

इस अवसर पर रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की टीम ने किसान आंदोलन पर स्थगन प्रस्ताव पर लाकर चर्चा सदन में चर्चा कराने की मांग की जिसकी अनुमति न मिलने पर सदन में विपक्ष ने ज़ोरदार हंगामा करते हुए सदन का बहिष्कार किया। इस दौरान स्पीकर की भूमिका निभा रहे शिवेंद्र राजपूत सभी को शांत रहने व सदन की कार्रवाई चलने देने की अपील करते रहे। वहीं प्रधानमंत्री पुष्पेन्द्र बंसल ने सदन में बताया कि उनकी सरकार निरंतर किसानों के हित में काम कर रही है। नेता प्रतिपक्ष अमन कुमार ने पेपर लीक को युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बताते हुए प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांगा।

प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को नकद राशि से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में विधि संस्थान के डीन डॉ नीलेश शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ नाइश ज़मीर कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा गुप्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन कार्यक्रम अधिकारी गब्बर सिंह व सुश्री माधवी पाटकर ने किया।

निर्णायक के रूप में संसदीय कार्य विभाग के अवर सचिव श्री एम के राजौरिया तथा शासकीय हमीदिया महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक श्री पुष्पेन्द्र त्रिपाठी ने भी परिणामों की घोषणा करते हुए संसदीय प्रक्रियाओं की बारीकियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *