26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि के दिन विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुम्भ 2025 संपन्न हो चुका है. इस पवित्र आयोजन में आकर स्नान करने से वंचित रहने वाले लोगों को लिए भी एक शुभ संदेश है. प्रदेश के 75 जिलों से महाकुंभ में आई 300 दमकल की गाड़ियां अपने साथ संगम का जल भरकर वापस ले जाएंगी. जिससे प्रदेश के उन वंचित लोगों को भी संगम के पवित्र जल में स्नान करने का लाभ मिल सकेगा.
बता दें कि अब तक महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इस पावन तीर्थ में अब तक कई हस्तियां शामिल हो चुकी हैं. कुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (मंत्रिमंडल समेत) डुबकी लगा चुके हैं. इसके अलावा 73 देशों के प्रतिनिधिमंडल, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, उत्तराखंड के राज्यपाल, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, मंत्रिमंडल, सांसद, विधायक, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नाइक, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी और राज्य सभा सांसद सुधा मूर्ति भी संगम स्नान कर चुके हैं.
साभार – lalluram.com
Leave a Reply