अक्षय तृतीया का महत्व वास्तव में अत्यंत शुभ और आध्यात्मिक होता है. इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को मनाई जाएगी. अक्षय तृतीया के दिन दान का बड़ा महत्व होता है साथ ही इस दिन पूजा पाठ भी किया जाता है. पर क्या आप जानते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन कुछ विशेष स्थानों पर दीपक लगाने की परंपरा है.जो बहुत ही शुभ होता है. आज हम आपको अक्षय तृतीया पर घर में दीपक जलाने के शुभ स्थान के बारे में बतायेंगे
उत्तर दिशा
- कारण-यह दिशा धन के देवता कुबेर और मां लक्ष्मी की मानी जाती है.
- लाभ-समृद्धि, वैभव, सुख-शांति और धन में बढ़ोतरी.
- पंडेरी (जहां पीने का पानी रखा जाता है)
- कारण-यह स्थान पितरों का प्रतीक स्थल माना गया है.लाभ-पितरों की कृपा से जीवन में संकट टलते हैं और शुभता आती है.
जल स्रोत (कुआं, तालाब, झरना आदि)
- कारण-प्रकृति और जल देवता के प्रति आभार व्यक्त करने का माध्यम.
लाभ-पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ दिव्य कृपा की प्राप्ति.
- मुख्य द्वार के दोनों ओर
- कारण-यहीं से मां लक्ष्मी का आगमन होता है.
- लाभ-घर में लक्ष्मी का वास होता है, धन-धान्य में वृद्धि होती है.
साभार – lalluram.com
Leave a Reply