इन्दौर : गुरुवार को महापौर एवं अध्यक्ष एआईसीटीएसएल श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा कलेक्ट्रेट चौराहा स्थित नवीन बस स्टॉप का शुभारंभ करने के साथ ही कुल 20 नवीन सिटी बस स्टॉप शहर को समर्पित किए गए। तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित इन बस स्टॉप्स में पैसेंजर इनफॉर्मेशन सिस्टम (PIS), रूट मेप, इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर, सीसीटीवी कैमरा, मोबाइल चार्ज करने की सुविधा उपलब्ध है। शुभारंभ किए गए बस स्टॉप्स में बॉम्बे हॉस्पिटल, पलसीकर चौराहा, कलेक्टर कार्यालय, कलेक्ट्रेट चौराहा, 56 दुकान पर दो स्टॉप (दोनों ओर आमने – सामने), सम्राट होटल के पास, सिटी सेंटर, रीगल चौराहा, दवा बाजार, एस बी आई कार्यालय, कपास भवन दो स्टॉप (दोनों ओर आमने – सामने), आनंद ज्वैलर्स, सपना संगीता, भंवरकुआ चौराहा, विजय नगर चौराहा दो स्टॉप (दोनों ओर आमने – सामने), रेडिसन चौराहा एवं एयरपोर्ट पर बनाए गए सिटी बस स्टॉप्स समिल्लित है। वर्तमान में ए आई सी टी एस एल द्वारा शहर में 350 सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है।
ए आई सी टी एस एल आगामी वर्ष तक कुल 200 नवीन सिटी बस स्टॉप बनाएगा। जिसमें से 20 का शुभारंभ आज हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन सहित संबंधित विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply