इन्दौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विशेष निर्देश पर निराश्रित बच्चों के लिये इंदौर में दो दिवसीय मुख्यमंत्री बाल खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस दौरान खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. संध्या व्यास ने बाल भवन इंदौर में इसका शुभांरभ किया। शुभांरभ के पश्चात खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में दौड़, खो-खो, बेडमिन्टन, कैरम, शतरंज एवं अन्य खेलो में बालक एवं बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महोत्सव के द्वितीय चरण में दूसरे दिन बच्चों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीगण श्रीमती सुनीता यादव , सुश्री शुभांगी मुजुमदार, श्री विष्णुप्रताप सिंह राठौर एवं श्रीमती संगीता विजयवर्गीय आदि विशेष रूप से मौजूद थे।
Leave a Reply