Advertisement

हमें प्रतिदिन शिव महापुराण एवं ग्रंथों का एक पेज अवश्य ही पढना चाहिए-स्वामी रामस्वरूप बह्माचारी महाराज

खंडवा। सनातन धर्म में ग्रंथों एवं पुराणों का बहुत ही महत्व है। आज मैं देख रहा हूं कि व्यक्ति पुराण एवं ग्रंथों को घर के एक कोने में रख दे रहा है जबकि हमें प्रतिदिन उनका एक पेज अवश्य ही पढना चाहिए, इससे घर में फैली हुई नेगेटिव एवं सारे  दुख दर्द दूर हो जाते हैं शिव महापुराण कथा भी इसी उद्देश्य से आयोजित की जा रही है आज मातृशक्ति निर्बल नहीं है वह सबल हो चुकी है मैं आपसे यही कहूंगा कि आप बड़ों का आदर करेंगे तो बच्चे भी आपका आदर करेंगे। यह अमृतवाणी वर्षा आनंद उत्सव समिति खंडवा के तत्वावधान में सिहाड़ा रोड मेडिकल कालोनी स्थित सिद्धेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में उज्जैन के आचार्य श्री स्वामी रामस्वरूप बह्माचारी महाराज जी के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस की कथा के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित शिव भक्तों पर की गयी। समिति के कौशल मेहरा एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि श्रावण मास में शिव महापुराण कथा के दौरान सोमवार को  शिव पार्वती जी के विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित मातृशक्ति द्वारा श्रद्धापूर्वक भगवान शिव पार्वती का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। आयोजन के दौरान भक्तिमय गीतों पर मातृशक्ति जमकर झूमी। शिव महापुराण कथा का विश्राम आरती के साथ हुआ। इस अवसर पर कौशल मेहरा, अवधेश जी दीक्षित, मनीष डाले, आशीष शर्मा, डाबी कपूर, आशीष अग्रवाल, लालू रघुवंशी, राजू वर्मा,पंडित आशीष गीते, सोहन मालवीया, निर्मल मंगवानी, धर्मेंद्र सिंग चौहान, हरीश सोनी, किरण दुबे, मंजू यादव, संध्या पांडे, नेहा कटारे, जानकी अग्रवाल, नेहा, ज्योति मंगवानी, वर्षा डाले, नीलम मेहरा, ममता मालवीया, निधी राजवेध, शोभा कदम, अंजू चौहान, सुनीता बछानिया, पिंकी मालवीया, माया सरावगी, गंगोत्री राठौर, हिमानी माहेश्वरी, निरुपमा सिंग, श्री राठौर, माया राठौर, रहे। कुमकुम उपाध्याय के साथ क्षेत्र एवं नगर के श्रद्धालु बडी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *