Advertisement

रक्षा क्षेत्र में इंदौर को मिली नई पहचान

इन्दौर : मध्यप्रदेश के लिए यह अत्यंत गौरव का अवसर है कि अशोक लिलेंड के सहयोग से सनातन बस बॉडी प्रायवेट लिमिटेड बरदरी द्वारा रक्षा क्षेत्र हेतु एक सम्पूर्ण आर्मी व्हीकल (बस) का सफल निर्माण किया गया है। इस रक्षा वाहन को बेंगलुरु रक्षा क्षेत्र मुख्यालय हेतु कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

            कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा सनातन ग्रुप  की यह उपलब्धि न केवल इंदौर के लिए, बल्कि संपूर्ण मध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय है। इससे प्रदेश को रक्षा क्षेत्र में सहयोग की नई पहचान भी मिली  है। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सनातन ऑटोमेटिक प्लांट का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने  प्लांट में अत्याधुनिक तकनीक एवं उत्कृष्ट उत्पादन क्षमता की सराहना की।

            कलेक्टर श्री आशीष सिंह का स्वागत डायरेक्टर श्री उज्ज्वल शर्मा तथा सनातन कम्पोनेंट की डायरेक्टर सुश्री अनमोल शर्मा ने  किया। समूह के चेयरमैन श्री शिवनारायण शर्मा ने उन्हें प्लांट की जानकारी दी। साथ ही कलेक्टर श्री सिंह ने सभी कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि किसी भी कार्य में सफलता टीम भावना पर ही निर्भर करती है। रक्षा क्षेत्र के इस कार्य की सफलता सनातन ग्रुप के सभी कर्मचारियों की सहभागिता, दृढ़ इच्छाशक्ति और कर्मठता का ही परिणाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *