Advertisement

जिला स्तरीय शैली हैंडबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खरगोन : जिला स्तरीय शैली हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बीकेजी इंटरनेशनल स्कूल खरगोन में किया गया। जिसमें खरगोन, कसरावद, मंडलेश्वर, सनावद, गोगावा आदि स्थानों के 15 विद्यालयों के अंडर 14, 17, 19 आयु वर्ग में 300 से अधिक बालक बालिका खिलाड़ियों ने सहभागिता की।        

         प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार कानूडे ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ विज्ञान कला साहित्य संस्कृति और खेल के क्षेत्र में विभिन्न अवसर उपलब्ध करा रहा है, क्षेत्र कोई भी हो सफलता के लिए रोजाना अभ्यास करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज आप जिला स्तर पर खेल रहे हैं। चयनित खिलाड़ी संभाग स्तर पर खेलने जाएंगे, लेकिन आपको अपना लक्ष्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का रखना चाहिए। जो खिलाड़ी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का निरंतर अभ्यास करते हैं, वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचते हैं। इस अवसर पर बीकेजी स्कूल के डायरेक्टर हरिओम गुप्ता ने कहा कि खेलों से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। जिन विद्यार्थियों का मस्तिष्क तेज होता है वह खेल और पढ़ाई दोनों में उच्च स्थान प्राप्त करते हैं। प्रत्येक क्षेत्र के लिए लक्ष्य

निर्धारित करना आवश्यक है। यदि आप राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनना चाहते हैं तो आपको कठोर परिश्रम से यह सफलता हासिल हो सकती है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से खेल युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पीवी दुबे, सूर्य क्रांति टंट्या मामा यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ऑफिसर गगन चौधरी, जिला योग प्रभारी प्रदीप गुप्ता भी उपस्थित थे।             

   क्रीडा निरीक्षक श्री हबीब बैग मिर्जा ने बताया कि इस पर स्पर्धा के पहले दिन 14-17-19 आई वर्ग के बालिक बालिकाओं के मध्य मैच खेले गए। जिसमें टीमों के खिलाड़ियों ने अपने जोश, जज्बे और जुनून के साथ शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में स्थान बनाया है। स्पर्धा के दूसरे दिन आज निम्न अनुसार टीमों के मध्य फाइनल मैच खेले जाएंगे। पहले दिन हुए मैच से अंडर 14 बालक वर्ग में आदित्य विद्या विहार खरगोन विजेता और बाल शिक्षा निकेतन खरगोन उपविजेता रहे। अंडर 14 बालिका वर्ग में बाल भारती पब्लिक स्कूल सेल्दा विजेता और देवी रूकमणि स्कूल खरगोन उपविजेता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *