यतीन्द्र अत्रे
कार चलाते समय मोबाइल से वीडियो बनाना कितना भारी पड़ सकता है, इसका अनुमान गुरुवार रात भोपाल के कोलार रोड स्थित पुलिया के पास हुई दुर्घटना से लगाया जा सकता है। प्रकाशित समाचारों के अनुसार तीन युवक जिनकी अभी-अभी नौकरी लगी थी देर रात ढाबे से भोजन कर लौटते हैं, इस दौरान चलती कार में एक साथी मोबाइल से वीडियो बनाता है। इस बीच कार अपना संतुलन को देती है। पुलिया के पास से बैरिकेड तोड़ते हुए 30 फीट गहरे नाले में जा गिरती है। सुनने पर यह किसी फिल्मी दृश्य जैसा लगता है जहां असली सा दिखने वाला सब कुछ नकली होता है। लेकिन घटित इस दृश्य में दो जीवनों की लीला असल में समाप्त हो जाती है और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो जाता है। इस घटना से सिर्फ वे युवक प्रभावित नहीं होते हैं बल्कि उनके परिवार, सगे संबंधियों में भी मातम पसर जाता है।
ऐसी घटनाओं में वह स्लोगन चरितार्थ होता है जिसमें कहा जाता है- नज़र हटी और दुर्घटना घटी। पिछले कुछ वर्षों से इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल साइट पर रील,वीडियो बनाने बनाकर पोस्ट करने का चलन बड़ा है। इसी के चलते युवा वर्ग में एक बड़ा हिस्सा अपनी जान जोखिम में डालकर ऐसे वीडियो बनाते हैं और फिर उसे सोशल साइट्स पर पोस्ट कर देते हैं, जहां से वह लाइक्स बटोरते हैं। वे असल जिंदगी और डिजिटल जीवन में अंतर नहीं कर पाते हैं, परिणामस्वरूप ऐसे हादसे निर्मित होते हैं। आजकल देर रात युवा वर्ग में ढाबे पर भोजन करना, सुट्टा बार में चाय पीना धीरे-धीरे स्टेटस सिम्बाल बनता जा रहा है। शहरों में पुलिस- प्रशासन द्वारा निगरानी गस्ती के दौरान लड़के ही नहीं कई बार लड़कियां भी नशे की हालत में धुत मिल जाती है, कईं विरले तो एसी जगह अपने संग पत्नियों को भी ले जाना अपनी शान समझते हैं। अमीर घरानों की इन संतानों को पुलिस समझाइश के बाद यह सोचकर छोड़ देती है कि इसकी पुनरावृत्ति भविष्य में नहीं होगी। नतीजा होता है ढाक के वही तीन पात…फिर जब कोई हादसा होता है तब स्वयं की लापरवाही का ठीकरा पुलिस प्रशासन के माथे मढ दिया जाता है।
प्रश्न उठता है क्या करें ? अपना लाडला देर रात कहां जा रहा है, किसके साथ संगति में है परिवार को इसकी जानकारी आवश्यक रूप से होनी चाहिए। ज्यादा अच्छा होगा उनके दोस्तों के फोन नंबर की जानकारी भी रखें। जिससे समय-समय पर उनसे संपर्क किया जा सके। युवाओं को भी चाहिए कि ऐसी जगह जाने से बचें जहां जोखिम की संभावना होती है। उन्हें हर पल यह एहसास होना चाहिए कि घर में कोई उनका अपना इंतजार कर रहा है।
मो.: 9425004536
Leave a Reply