Advertisement

क्रिकेट को फिर मिला युवा नेतृत्व

यतीन्द्र अत्रे

ऑपरेशन सिंधु के आरंभ होने के बाद भारत की एक नई तस्वीर सामने आ रही है। सेनाओं को स्वतंत्र कमान दिए जाने के बाद दुनिया ने देखा कि भारत की सेना क्या कर सकती है। इस समय समाचार आ रहे हैं कि सीमा से लगे गाँवों में पक्के बंकर बनाए जा रहे हैं, वहां गांव वासियों का कहना है कि यदि हमें हथियार उपलब्ध कराए गए तो आने वाले समय में जरूरत पड़ने पर हम भी युद्ध में भाग लेने के लिए तैयार हैं। सीमा पर हमारे जवान मुस्तैद है इसी कारण आज हर भारतीय जोश से भरा है। और इसी जोश के चलते भारतीय क्रिकेट भी पीछे नहीं है। परिवर्तनों की श्रृंखला में  चयनकतार्ओं ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे पर जा रही भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाकर उनके प्रशंसकों को भी एक नए जोश से भरने का प्रयास किया है। आगामी इंग्लैंड दौरे की कमान 25 वर्षीय शुभ मंगल को सौंपी गई है,इससे शुभमन को पांचवें सबसे युवा कप्तान बनने का सौभाग्य प्राप्त हो गया है। हालांकि वनडे एवं T20 मैचों के लिए अलग कप्तान होंगे। वनडे के लिए रोहित शर्मा यथावत हैं जबकि T20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई है। मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर का इस बारे में कहना है कि खिलाड़ियों के फैसले का सम्मान भी जरूरी है, उनके अनुसार पुराने खिलाड़ियों के जाने से नए चेहरों को अवसर मिलता है। यह निर्णय भी सही होगा जिसके अंतर्गत ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया गया है। चयनकतार्ओं  का मानना है कि वेअपने अनुभवों के द्वारा शुभमन का साथ देंगे। कहा जाता है कि लीडर किसी भी टीम के लिए आदर्श माना जाता है तभी मातहत सारे लोग उसके निर्णय का सम्मान करते हैं, बशर्त वे सब गुण उसमें होने चाहिए जो दूसरे उससे अपेक्षा रखते हैं। संभवत: पहली नजर स्फूर्ति और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता चयनकतार्ओं के लिए महत्वपूर्ण होती होगी। यही सब गुण एक युवा खिलाड़ी के सफल होने की दिशा में चार चांद लगाते हैं। 18  सदस्यीय इस टीम का नेतृत्व कैसा होगा यह तो भविष्य में तय होगा। अभी सिर्फ अनुमान लगाया जा सकते हैं, लेकिन साफ तौर पर यह तो कहा जा सकता है कि अनुभव पर युवा नेतृत्व भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। विश्व में इस समय सबसे उम्र दराज कप्तान की बात करें तो जानकारी के अनुसार जिंबॉब्वे से क्रैग एर्विन का नाम सबसे ऊपर आता है, जिनकी आयु अभी 39 वर्ष है। अन्य 10 देश के कप्तान 30 की आयु से ऊपर हैं पर भारत में इससे भी आगे बढ़ते हुए जहां रोहित 38 है तो सूर्य लगभग 35 के हैं वही शुभमन अभी मात्र 25 वर्ष 258 दिन के ही है। अब देखना यह होगा कि चयनकतार्ओं के इस निर्णय में शुभमन कितने फिट बैठते हैं। इंग्लैंड के विरुद्ध पांच टेस्टों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम जोश से भरी है हम उन्हें इस समय शुभकामनाएं देंगे कि इंग्लैंड की धरती पर भारतीय राष्ट्रगान के साथ तिरंगा लहराए।

                     जय हिंद, जय भारत

मो. 9425004536

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *